चाहे आप एक जिज्ञासु नागरिक हों, बच्चे को गोद लेने के इच्छुक दम्पति, एडॉप्शन से जुड़े तथ्यों पर शोध करते एक छात्र अथवा व्यवसायी, हमारे पास एडॉप्शन से सम्बंधित सभी जानकारी और साधन हैं.
साथ ही में प्रतिबद्ध सामजिक नागरिकों के लिए हमारे पास ढेरों अवसर हैं जिनके माध्यम से हम गोद लेने के पूरी प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं. हमारा विश्वास है की एक प्रेम और सुरक्षा पूर्ण परिवार हर बच्चे का अधिकार है और साथ मिलकर हम हर बच्चे को यह अधिकार दिला सकते हैं.
आइये और हमारे साथ
एडॉप्शन की एक नयी सोच बनाइये!
हमारे सबसे लोकप्रिय साधन